Muzaffarpur News: सहेली का पति बना ' फ्रेंड ' आहिस्ता-आहिस्ता, अब किसी तरह जान बचाने की लगा रही गुहार

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट की एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए गए और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। महिला की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने की दे रहा धमकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 07:23 AM (IST)
Muzaffarpur News: सहेली का पति बना ' फ्रेंड ' आहिस्ता-आहिस्ता, अब किसी तरह जान बचाने की लगा रही गुहार
प्रेमजाल में फंसाकर महिला से ऐंठ लिए 40 लाख, अब कर रहा ब्लैकमेल। (सांकेतिक तस्‍वीर)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट की एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए गए और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। कथित प्रेमी ने चार साल के भीतर महिला से 40 लाख रुपये ले लिए। अब प्रेमी द्वारा महिला की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस कारण महिला काफी परेशान है। शनिवार को नगर थाना पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगे गए 40 लाख रुपये वापस करा देने की गुहार लगा रही थी। बताया कि महिला की मां सरकारी नौकरी में है। जरूरत बताकर 25 लाख का लोन लिया था। इसके अलावा शेष रुपये सूद पर लेकर दिया था।

यह भी पढ़ें: Madhubani: मरा समझकर दुधमुंही बच्ची को ह्यूम पाइप में फेंका, दुर्गा ने दिया सहारा, नाम रखा लक्ष्मी

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि प्रेमी की पत्नी से उसकी पूर्व से दोस्ती थी। इसके कारण वह घर पर आता-जाता था। झांसा देकर आरोपित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए। इस बीच उसने महिला से 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। अब वह रुपये देने के बदले आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर महिला को परेशान कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपित फरार  

साहेबगंज थाना क्षेत्र के धनैया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव धनैया पहुंचे तथा मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतका धनैया निवासी मो. रेयाज की 24 वर्षीय पत्नी शमीना खातून बताई गई है। उसकी मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं। इस मामले में मृतका के भाई बंगरा निजामत निवासी मो. कयूम ने मृतका के पति मो.रेयाज, सास आयशा खातून, जेठानी अफरीना खातून, मो.मुबारक, कलामुद्दीन, जेठानी, शमीना खातून, फरजाना खातून, रुखसाना खातून पर हत्या कर शव टांग देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2016 में धनैया निवासी मो.हदीश के पुत्र मो.रेयाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा। पंचायती द्वारा कई बार समझौता भी हुआ। बावजूद शुक्रवार की रात्रि पति समेत ससुराल वालों ने गर्दन में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी व शव को घर में टांगकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: Earth Hour Day 2021: उत्‍तर बिहार में मनाया जा रहा अर्थ आवर, लोगों ने एक घंटे तक किया बत्‍ती बंद

यह भी पढ़ें: Positive India: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ खोली बिस्कुट फैक्ट्री, करीब 45 लोग को दे रहे रोजगार

chat bot
आपका साथी