Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए 33 उडऩ दस्ता तैयार, इन चीजों पर रहेगी निगरानी

Bihar Assembly Elections 2020 जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसएसपी ने प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन टीमें की गठित। प्रत्येक टीम में एक-एक मजिस्ट्रेटपुलिस पदाधिकारी व तीन-तीन जवान

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 11:04 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 11:04 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए 33 उडऩ दस्ता तैयार, इन चीजों पर रहेगी निगरानी
Bihar Assembly Elections 2020 : चुनाव में धन-बल का प्रयोग रोकने के लिए 33 उडऩ दस्ता तैयार, इन चीजों पर रहेगी निगरानी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव में धन-बल का जोर रोकने, चुनाव प्रचार पर कड़ी नजर रखने, आम्र्स या विस्फोटक आदि सामग्री की आवाजाही की सूचना पर कार्रवाई करने आदि को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंत कांत ने उडऩ दस्ता टीम गठित की है। प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन टीम गठित की गई है। इस तरह जिले में 33 उडऩ दस्ता टीम कार्य करेगी। प्रत्येक टीम में एक-एक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी व तीन-तीन जवान को शामिल किया गया है। इसके अलावा सात सुरक्षित मजिस्ट्रेट को रखा गया है।

प्रलोभन देने की सूचना पर अविलंब कार्रवाई

जारी आदेश में कहा गया है कि यह टीम आदर्श आचार संहिता के मामलों की शिकायत की जांच करेगी। वहीं मतदाताओं को डराने-धमकाने, प्रलोभन देने की सूचना पर अविलंब कार्रवाई करेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की रैली, बैठकों या अन्य बड़े खर्चों की वीडियो निगरानी दल से वीडियोग्राफी कराएगी। सबसे महत्वपूर्ण इस बार के चुनाव में कोविड-19 से बचाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भी पालन कराया जाना है।  

chat bot
आपका साथी