पश्चिम चंपारण में चिकित्सक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर दी जान मारने की धमकी

बेतिया शहर के कमलनाथ नगर निवासी चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार से फोन पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। रुपये नहीं देने पर दी जान मारने की धमकी प्राथमिकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 09:03 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में चिकित्सक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर दी जान मारने की धमकी
पश्चिम चंपारण में चिकित्सक से मांगी 20 लाख की रंगदारी, रुपये नहीं देने पर दी जान मारने की धमकी

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बेतिया शहर के कमलनाथ नगर निवासी चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार से फोन पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। रुपये नहीं देने पर चिकित्सक और उनके स्वजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। 

 चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि उनके सेलफोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने नाम भी बताया। 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तुम कहां जाते हो, इसकी जानकारी मुझे है। अगर रुपये नहीं दिए तो परिवार के लोगों को भी मार देंगे।  नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि डॉ. अखिलेश कुमार की शिकायत पर सेलफोन धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश होगा। 

चिकित्सक के भाई की हुई थी हत्या

वर्ष 2014 में डॉ. अखिलेश के बड़े भाई मनोज कुमार गुप्ता की गोली मारकर वर्ष 2014 में सुप्रिया रोड में हत्या कर दी गई थी। इसकी सुनवाई व्यवहार न्यायालय में चल रही है। पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। चिकित्सक की पत्नी डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव पहले बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी थीं। अभी चिकित्सक दंपती नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। 

chat bot
आपका साथी