चोरों के निशाने पर 'भगवान के घर', समस्तीपुर के रोसड़ा में भाभा दास मंदिर से 20 मूर्तियां चोरी Samastipur News

चोरी हुई अधिकतर मूर्तियां अष्टधातु की थीं। मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से जानकारी ले रही।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 11:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 11:13 AM (IST)
चोरों के निशाने पर 'भगवान के घर', समस्तीपुर के रोसड़ा में भाभा दास मंदिर से 20 मूर्तियां चोरी Samastipur News
चोरों के निशाने पर 'भगवान के घर', समस्तीपुर के रोसड़ा में भाभा दास मंदिर से 20 मूर्तियां चोरी Samastipur News

समस्तीपुर, जेएनएन। जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी भिरहा स्थित भाभा दास मंदिर से 20 मूर्तियाें की चोरी हो गई। इनमें अधिकतर मूर्तियां अष्टधातु की थीं। मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी इंद्रकांत मिश्र शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे आरती एवं भोग लगाने के बाद मंदिर का गर्भ गृह बंद कर अपने घर टेकुना मठ लौट गए।

 शनिवार की सुबह जब करीब 7:00 बजे पूजा करने पहुंचे तो मंदिर व गर्भ गृह का ताला टूटा देख लोगों को सूचना दी। पुजारी की मानें तो राम एवं जानकी समेत पांच बड़ी मूर्तियों के अलावा छोटी-छोटी पंद्रह-सोलह मूर्तियां चोर उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से जानकारी ले रही। 

chat bot
आपका साथी