Coronavirus Muzaffarpur Update:एक चिकित्सक समेत 16 नए संक्रमित मिले, 22 ने जीती कोरोना से जंग

Coronavirus Muzaffarpur News Updateमुजफ्फरपुर में 16 लोग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एसकेएमसीएच में नमूना देने पहुंच रहे चिकित्सकों के परिवार के सदस्य।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:44 PM (IST)
Coronavirus Muzaffarpur Update:एक चिकित्सक समेत 16 नए संक्रमित मिले, 22 ने जीती कोरोना से जंग
Coronavirus Muzaffarpur Update:एक चिकित्सक समेत 16 नए संक्रमित मिले, 22 ने जीती कोरोना से जंग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Coronavirus Muzaffarpur News Update: जिले में एक चिकित्सक समेत 16 लोग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक चिकित्सक गायघाट पीएचसी से जुड़े बताए गए हैं। इधर 22 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। उनको कोविड केयर सेंटर से घर भेजा गया। चिकित्सक के संपर्क में रहनेवालों की तलाश कर जांच कराई जाएगी। उधर, कंटेंनमेंट जोन में जिला कंट्रोल रूम प्रभारी व केयर इंडिया के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी की देखरेख में 76 लोगों के नमूने लिए गए।

 डॉ.सीके दास ने बताया कि एक-एक घर में स्क्रीनिंग की गई है। बुधवार को भी दूसरे कंटेनमेंट जोन में नमूना संग्रह का काम किया जाएगा। इधर एसकेएमसी के प्राचार्य डॉ.विकास कुमार ने बताया कि एक से दो दिन में नमूना जांच की स्थिति समान्य हो जाएगी। अगर नमूने ज्यादा होंगे तो गया, पटना व दरभंगा भेजा जाएगा। एसकेएमसीएच में चिकित्सकों के परिवार के लोगों की भीड़ जुटी रही।

 जूरन छपरा में संक्रमण का खतरा होने के बाद वहां पर भी चिकित्सक सहमे हैं। सदर अस्पताल के जो कर्मी पॉजिटिव मिले हैं उनके संपर्क की तलाश की जा रही है। सबकी पहचान करने के बाद उनके नमूने संग्रहित किए जाएंगे। संक्रमित मिलने वालों को कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। वहीं, जो लोग कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर वापस हुए उनको 14 दिनों तक घर पर रहने की सलाह दी गई है। 

chat bot
आपका साथी