मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा : तीन केंद्रो पर 130 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दूसरे दिन तीन केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न। 1459 छात्र-छात्राओं में 1386 परीक्षा में शामिल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 09:29 PM (IST)
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा : तीन केंद्रो पर 130 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा : तीन केंद्रो पर 130 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मैट्रिक की तीन दिवसीय कंपार्टमेंटल परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को तीन केंद्रों पर लिट्रेचर भाषा उर्दू, संस्कृत, हिंदी, मैथिली की परीक्षा हुई। सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थी जुटने लगे थे। चैपमैन स्कूल के समीप छात्राओं की सर्वाधिक भीड़ थी। कुल 1459 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र निर्धारित किया गया था। चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 647 में 620 परीक्षार्थी शामिल हुए। द्वितीय पाली में 456 में 425, रमेश रानी बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 205 में 187, द्वितीय पाली में 110 में 103 एवं डीएवी खबड़ा में प्रथम पाली में 607 में 579, द्वितीय पाली में 360 में 341 परीक्षार्थी ही भाग ले सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. विमल ठाकुर ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

गणित व अंग्रेजी की परीक्षा कल

शुक्रवार को प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में अंगे्रजी की परीक्षा विभिन्न केंद्रो पर होगी। इनमें चैपमैन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जूरनछपरा, वाणिज्य महाविद्यालय, द्वारकानाथ उच्च विद्यालय, विद्या विहार उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय सिकंदरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा, जयनारायण सिंह, उच्च विद्यालय, मुरौल, रीतलाल सूरदीप यादव इंटर कॉलेज गोबरसही, नवराष्ट्र उच्च विद्यालय पताही शामिल हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी