अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का होगा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देशभर के एनसीसी कैडेट एक साथ योग का प

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 01:06 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का होगा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देशभर के एनसीसी कैडेट एक साथ योग का प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के दोनों बटालियनों, 2 बिहार एवं 32 बिहार बटालियन द्वारा की जा रही है। 32 बिहार बटालियन के अंतर्गत एमएसकेबी महिला महाविद्यालय में सीनियर विंग की बालिका कैडेटों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हवलदार सीबी बोहरा एवं एएनओ सुधीर चंद्र वर्मा के नेतृत्व में कैडेट योग सीख रहीं हैं। वहीं चक्कर मैदान में दोनों बटालियन द्वारा कैंप लगाकर सीनियर एवं जूनियर बालक वर्ग के कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 2 बिहार बटालियन की ओर से चक्कर मैदान में लगाए गए शिविर में योग शिक्षक मनीष कुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं। 2 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल प्रवीण डौंडियाल के अनुसार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है। उस दिन प्रात: 7 बजे से 7.35 तक देशभर में एक साथ एनसीसी के सभी कैडेट योग का प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। एमएसकेबी कॉलेज की कैडेटों, रश्मि कुमारी, अभिलाषा कुमारी, दीक्षा, सोनी, प्रिया कुमारी, नेहा सिंह, गुडि़या कुमारी, नंदनी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा, सृष्टि कुमारी आदि ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से योग सीख रही हैं। इसका लाभ उन्हें मिलेगा।

chat bot
आपका साथी