हड़ताल के समर्थन में उतरा डेंटल एसोसिएशन

जासं, मुजफ्फरपुर : हड़ताली अनुबंधित चिकित्सकों के समर्थन में संविदा डेंटल एसोसिएशन भी उतर आया है। एसो

By Edited By: Publish:Sun, 22 Feb 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 01:08 AM (IST)
हड़ताल के समर्थन में उतरा डेंटल एसोसिएशन

जासं, मुजफ्फरपुर : हड़ताली अनुबंधित चिकित्सकों के समर्थन में संविदा डेंटल एसोसिएशन भी उतर आया है। एसोसिएशन ने चिकित्सकों की मांगों को जायज ठहराते हुए अपनी तीन सूत्री मांगें रखी हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. रविशंकर ने बताया कि बिना शर्त नियमितिकरण, समान वेतन और एमबीबीएस के समान अधिकार दिए जाने की मांग रखी गई है। अनुबंधित चिकित्सक संघ के जिला सचिव डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर वे लोग हड़ताल पर अडिग हैं। दिन-प्रतिदिन अन्य चिकित्सक संघ भी इससे जुड़ते जा रहे हैं। उनकी मानें तो आयुष चिकित्सक संघ ने भी समर्थन दिए जाने का संकेत दिया है। विभाग के प्रधान सचिव ने वार्ता के लिए आमंत्रण दिया है। लेकिन, जब तक सरकार की ओर से ठोस पहल नहीं होती, कोई वार्ता नहीं की जाएगी। फिलहाल अगले कदम के लिए सरकार के रुख का इंतजार है। मौके पर चिकित्सकों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसमें डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. ऋचा तुलस्यान, डॉ. वैदेही, डॉ. आरएन शर्मा, डॉ. रविशंकर, डॉ. दीप्ति, डॉ. संजय कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. कुमार वागीश, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. नरेन्द्र, डॉ. दीपक, डॉ. पूजा लवली, डॉ. प्रीति आदि शामिल थे। इधर, संविदा चिकित्सक संघ के डॉ. रमण कुमार सिंह ने कहा कि शिवहर, सीतामढ़ी के साथ दूसरे जिलों में भी हड़ताल जोर पकड़ रहा है। मांगें माने जाने तक लड़ाई जारी रहेगी।

बोले सीएस

अनुबंध चिकित्सकों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी पदाधिकारी व नियमित चिकित्सक इलाज में मदद कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है।

- डॉ. ज्ञानभूषण

सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी