आज मुजफ्फरपुर से नहीं चलेगी सियालदह पैसेंजर

जासं, मुजफ्फरपुर : बरौनी स्टेशन के समीप नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रविवार को मुजफ्फरपुर से सियालदह

By Edited By: Publish:Sun, 22 Feb 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 22 Feb 2015 01:08 AM (IST)
आज मुजफ्फरपुर से नहीं  
चलेगी सियालदह पैसेंजर

जासं, मुजफ्फरपुर : बरौनी स्टेशन के समीप नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रविवार को मुजफ्फरपुर से सियालदह जाने वाली 153132 सियालदह फास्ट पैसेंजर मुजफ्फरपुर बरौनी के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन बरौनी से खुलेगी। सियालदह से मुजफ्फरपुर आने वाली 153131 सियालदह पैसेंजर बरौनी में ही रह जाएगी। गुवाहाटी से लालगढ़ जाने वाली 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस बरौनी और एनजीपी के बीच तीन घंटे विलंब से चलेगी। साथ ही ग्वालियर से बरौनी जाने वाली 11124 ग्वालियर मेल गोल्डेनगंज से तेघड़ा के बीच दो घंटे, अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस समस्तीपुर व बरौनी के बीच एक घंटा विलंब से चलेगी। जंक्शन के यूटीएस काउंटर पर विलंबित ट्रेनों का जनरल टिकट देरी से जारी किया जाएगा। यात्रियों को ट्रेन के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ सकता है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि सोनपुर मंडल कंट्रोल से सभी स्टेशनों पर विलंब से परिचालन होने के बारे में जानकारी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी