एपीएचसी की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, बिहार के आह्वान पर आयुष चिकित्सकों की ह

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 03:58 AM (IST)
एपीएचसी की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, बिहार के आह्वान पर आयुष चिकित्सकों की हड़ताल शनिवार को छठे दिन भी जारी रही। इससे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हुई। वे सेवा नियमित व मानदेय विसंगति दूर करने की मांग कर रहे हैं। सरकार व संघ के बीच गतिरोध जारी है। इसके बीच मरीज परेशान हो रहे हैं। अब इनलोगों ने आंदोलन तेज कर दिया है। 55 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है। सदर अस्पताल में धरना पर बैठे आयुष चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि मांगों को लेकर सोमवार को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सभा का नेतृत्व डॉ. अमरेंद्र कुमार द्विवेदी कर रहे थे। धरना पर संघ के जिला सचिव डॉ. शंभु कुमार, डॉ. राजकिशोर, डॉ. शैलेश, डॉ. सगीर, डॉ. अशरफ मोख्तार, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. सुधाकर कुमार गुप्ता, डॉ. अरविन्द, डॉ. रमेश, डॉ. श्यामनंदन प्रसाद, डॉ. ब्रजकिशोर प्रसाद, डॉ. श्यामानंद चौधरी, डॉ. हसमत अली, डॉ. महेश नारायण चौधरी आदि थे।

---

chat bot
आपका साथी