चोरी पर अंकुश लगाने को छापेमारी, चार हिरासत में

जासं, मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम ने मं

By Edited By: Publish:Thu, 13 Nov 2014 02:20 AM (IST) Updated:Thu, 13 Nov 2014 02:20 AM (IST)
चोरी पर अंकुश लगाने को छापेमारी, चार हिरासत में

जासं, मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई कर रही है। एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी को सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए है। सूचना संग्रह कर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में सक्रिय चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चत करें। पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। लेकिन एक भी चोर की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल पैदा करता है। चोरी की घटनाओं और चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को फटकार लगाई है। कहा है कि रात्रि गश्ती को पूरी इमानदारी के साथ करें। ताकि ताला टूटने की घटनाएं नहीं हो।

-------------

chat bot
आपका साथी