दूर होगी महात्मा गाधी केंद्रीय विश्वविद्यलाय की बाधा: सीएम

मोतिहारी। मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने मंगलवार को महात्मा गाधी केंद्रीय विवि व प्रसिद्ध मोतीझील का ज

By Edited By: Publish:Tue, 11 Nov 2014 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 Nov 2014 03:51 PM (IST)
दूर होगी महात्मा गाधी केंद्रीय विश्वविद्यलाय की बाधा: सीएम

मोतिहारी। मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने मंगलवार को महात्मा गाधी केंद्रीय विवि व प्रसिद्ध मोतीझील का जायजा लिया। स्थानीय स्तर से पूरी जानकारी लेने के बाद कहा कि केंद्रीय विवि में भूमि अधिग्रहण के पेच को शीघ्र दूर किया जाएगा। केविवि पूर्वी चंपारण की बड़ी उपलब्धि होगी। इसकी राह में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने घूम-घूमकर मोतीझील की दशा देखी। साथ ही डीएम व जनप्रतिनिधियों से इसके संबंध में पूरी जानकारी ली। सीएम ने कहा कि मोतीझील पूर्वी चंपारण की प्रमुख धरोहरों में से एक है। इसके विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल एजेंसी तय की जाएगी। श्री माझी इसके बाद बेतिया के लिए रवाना हो गए। वहा राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद थरुहट क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र बाटेंगे। फिर वे वाल्मीकिनगर जाएंगे। वहीं पर रात्रि विश्राम की योजना है।

chat bot
आपका साथी