नरकटियागंज में रेल चक्का जाम, यात्रियों पर लाठी चार्ज

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 03:33 PM (IST)
नरकटियागंज में रेल चक्का जाम, यात्रियों पर लाठी चार्ज

नरकटियागंज:पूर्व रेलवे के नरकटियागंज स्टेशन पर यात्रियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। इससे नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रेल परिचालन घटों बाधित रहा। यात्री जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट वापस नहीं किए जाने पर आक्रोशित हो गए। नाराज रेलयात्रियों ने रेल चक्का जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर आदोलित यात्रियों को तितर-बितर किया। इसके बाद परिचालन शुरू हो सका। बता दें कि यूपी के घुघली स्टेशन पर एक डाउन मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस रेलखंड पर गाडिय़ों का आवागमन बाधित हो गया। इससे जननायक व मड़ुवाडीह एक्सप्रेस को सिसवा स्टेशन से ही लौटा दिया गया। जननायक छपरा होकर अमृतसर के

लिए गई। इससे नाराज कुछ यात्री नरकटियागंज स्टेशन पर ही उतर गए और टिकट वापस करने के लिए हंगामा करने लगे। नाराज यात्रियों ने मड़ुवाडीह ट्रेन को भी रोके रखा। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, रेल नियम के अनुसार उन्हें टिकट नहीं लौटना था। जब टिकट नहीं लौटा तो वे उग्र हो गए। उधर नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर घुघली स्टेशन के समीप सोमवार की रात एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने का इस रूट पर भी काफी असर पड़ा है। दुर्घटना के बाद से रेलवे ने डाउन 12538 व अप 12537 मडुआडीह एक्सप्रेस और दिल्ली- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस को रद कर दिया है। वहीं सप्तक्रंति व बाद्रा का रूट डायवर्ट कर मुजफ्फरपुर-सोनपुर छपरा-गोरखपुर रूट से चलाए जाने की घोषणा की है। हालाकि मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली ट्रेनें निर्धारित समय से चलेंगी। इन कारणों से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी