EastChamparan Coronavirus Update: पूर्वी चम्पारण में फिर मिले 11 कोरोना पाजीटिव, मरीजों की संख्या 54

EastChamparan Coronavirus News Update पूर्वी चंपारण में अब तक मिले 54 कोरोना संक्रमित एक ही मौत व आठ हो चुके हैं स्वस्थ। इसकी पुष्टि डीएम शीर्षत कपिल ने की।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:30 PM (IST)
EastChamparan Coronavirus Update: पूर्वी चम्पारण में फिर मिले 11 कोरोना पाजीटिव, मरीजों की संख्या 54
EastChamparan Coronavirus Update: पूर्वी चम्पारण में फिर मिले 11 कोरोना पाजीटिव, मरीजों की संख्या 54

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। EastChamparan Coronavirus News Update: पूर्वी चम्पारण जिले में गुरुवार को भी 11 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए। जिले में अब तक 54 कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक कोरोना संक्रमित वृद्ध की कैंसर के कारण मौत हो गई है और आठ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हो गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि प्रशासन संक्रमित मरीजों के संपर्क को तलाशने में जुटा है।

बता दें कि बुधवार को जिले में एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं बिहार में अबतक कुल 1900 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

बिहार राज्य, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

#BiharFightsCorona

2nd update of the day.

➡️28 more #Covid_19 positive cases in Bihar taking the total to 1900. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection.#COVID19India pic.twitter.com/QSzFDUM41F — Uday Singh Kumawat (@UdaySinghKumawt) May 21, 2020

chat bot
आपका साथी