पीपराकोठी में सीएसपी संचालक के कर्मी को गोली मार 1.45 लाख लूटे, मौत East Champaran News

बंगरी कुडिय़ा गुमटी के पास हुई घटना अस्पताल में जख्मी ने तोड़ा दम अपराधियों की खोज में जुटी पुलिस।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 09:08 PM (IST)
पीपराकोठी में सीएसपी संचालक के कर्मी को गोली मार 1.45 लाख लूटे, मौत East Champaran News
पीपराकोठी में सीएसपी संचालक के कर्मी को गोली मार 1.45 लाख लूटे, मौत East Champaran News

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। जिले के पीपराकोठी थानाक्षेत्र के बंगरी कुडिय़ा गुमटी के समीप मंगलवार की देर शाम पीपरा के सरीयतपुर बंगरी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी पर काम करनेवाले एक युवक को गोली मार हथियारबंद अपराधियों ने 1.45 लाख रुपये लूट लिए। कर्मी को चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस अपराधियों की खोज में जुटी है। अपराधी दो की संख्या में बाइक पर सवार बताए गए हैं।

 बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक के सरीयतपुर बंगरी सीएसपी के संचालक सुशील गिरि के संबंधी सह वहां काम करनेवाले रामगढ़वा थानाक्षेत्र के आमोदेई निवासी सुनील कुमार पीपरा बैंक से डेढ लाख रुपये निकाल कर बैंक जा रहे थे। पीपरा से ही एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा किया। अपराधियों ने रुकने के लिए कहा। नहीं रुकने पर कुडिय़ा गुमटी के पास गोली मार दी और रुपये का बैग लेकर फरार हो गए।

 इस बीच घटना की सूचना मिलने के साथ थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। अब तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि सुनील ने एटीएम से 60 हजार और बैंक खाते से 85 हजार रुपयों की निकासी की थी। राशि के बारे में भी जांच चल रही है।

 घटना के संबंध में मोतिहारी पुलिस उपाधीक्षक मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। बदमाशों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उनकी खोज में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ्तार किए जाएंगे।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी