ऋषिकुंड में छायादार चबूतरे का होगा निर्माण

मुंगेर। सांसद वीणा देवी सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकुंड मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंची। उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 07:11 PM (IST)
ऋषिकुंड में छायादार चबूतरे का होगा निर्माण
ऋषिकुंड में छायादार चबूतरे का होगा निर्माण

मुंगेर। सांसद वीणा देवी सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकुंड मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने पूरे मेला परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद गर्म जल के स्त्रोतों का भी अवलोकन किया। उन्होंने ऋषिकुंड को विकसित करने की बात कही। उन्होंने परिसर में अवस्थित देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के अमन चैन की कामना की। सांसद ने कहा कि ऋषिकुंड को विकसित करने की दिशा में मैं लगातार प्रयासरत हूं। इसके लिए संसद में भी आवाज उठाई है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अपने कार्यकर्ताओं की मांग पर कहा कि ऋषिकुंड को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने की मांग को फिर से संसद में उठाया जाएगा। सांसद ने अपने विवेकाधीन कोटे से 25 फीट चौड़ा और 100 फीट लंबा छायादार चबूतरे का निर्माण करने की घोषणा की। मौके पर राघवेंद्र भारती, इंदर उपाध्याय, मुखिया गोपाल मोदी, पैक्स अध्यक्ष सुदर्शन ¨सह, संजय ¨सह, पुष्पेश ¨सह, पंकज ¨सह सहित दर्जनों राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी