लखीसराय में सात निश्चय योजना की रफ्तार धीमी

सात निश्चय योजना की धीमी रफ्तार पर आयुक्त ने जताई नाराजगी मुंगेर। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:49 PM (IST)
लखीसराय में सात निश्चय योजना की रफ्तार धीमी
लखीसराय में सात निश्चय योजना की रफ्तार धीमी

सात निश्चय योजना की धीमी रफ्तार पर आयुक्त ने जताई नाराजगी मुंगेर। प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने लखीसराय जिला में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम शोमेंद्र चौधरी को खुद से योजनाओं की मानिट¨रग करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि जिला में सात निश्चय योजना की रफ्तार संतोषजनक नहीं है। डीएम ने कहा कि जिला में मात्र 16 कुशल युवा के केंद्र हैं। इसकी संख्या बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, हर घर बिजली योजना की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं रहने पर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता बिजली प्रोजेक्ट सुरेंद्र से स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। वहीं, नल का जल योजना के दौरान यह बताया गया कि कुल 80 पंचायत में 48 गुणवत्ता प्रभावित हैं। लेकिन, पीएचइडी विभाग द्वारा अब तक 227 वार्ड में मात्र 11 वार्ड में ही कार्य प्रारंभ किया गया। इस पर आयुक्त ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लानेन के निर्देश दिए। जबकि, शौचालय निर्माण की गति भी तेज करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि अब भी जिला में 90 हजार शौचालय का निर्माण कराया जाना है। सात में एक भी प्रखंड ओडीएफ घोषित नहीं होना, ¨चताजनक है। बैठक में डीएम शोमेंद्र कुमार चौधरी, डीडीसी विनय कुमार मंडल, आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी, उप निदेशक सूचना एवं जन संपर्क दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी