पीजी में काउंसलिग व नामांकन प्रक्रिया कल से

जागरण संवाददाता मुंगेर पीजी सेमेस्टर वन शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए जारी फस्ट मैरिट लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 08:21 PM (IST)
पीजी में काउंसलिग व नामांकन प्रक्रिया कल से
पीजी में काउंसलिग व नामांकन प्रक्रिया कल से

जागरण संवाददाता, मुंगेर: पीजी सेमेस्टर वन शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए जारी फस्ट मैरिट लिस्ट के आधार पर सूची में शामिल विद्यार्थियों के काउंसलिग व नामांकन की प्रक्रिया आगामी 25 से 31 अगस्त के बीच होगी। दरअसल सोमवार को विवि प्रशासन ने फस्ट मैरिट लिस्ट जारी किया था। कुल चार स्थानों पर विद्यार्थी नामांकन लेंगे, जिसमें स्नातकोत्तर विभाग के अलावा तीन पीजी सेंटर आरडी एंड डीजे कालेज, कोसी कालेज खगड़िया व केकेएम कालेज जमुई शामिल है। बता दें कि मुंगेर विश्वविद्यालय अपने स्नातकोतर विभागों को विश्वविद्यालय मुख्यालय के चार कालेजों में संचालित करेगा। इसके तहत भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, वाणिज्य व बंग्ला विभाग का संचालन आरडी एंड डीजे कालेज में, हिदी, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शनशास्त्र व इतिहास विभाग का संचालन जेआरएस कालेज में, संगीत व गृहविज्ञान विभाग का संचालन बीआरएम कालेज में व समाज शास्त्र, मनोविज्ञान व संस्कृत विभाग का संचालन जमालपुर कालेज जमालपुर में किया जाएगा। ये सभी विभाग विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग कहे जाएंगे, जबकि इसके अलावा आरडी एंड डीजे कालेज, कोसी कालेज खगड़िया व केकेएम कालेज में पीजी केद्र संचालित किए जाएंगे।

------------

इन स्थानों पर होगी काउंसलिग

मुंगेर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के लिए काउंसलिग की प्रक्रिया विभागवार विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित चारो कालेजों क्रमश: आरडी एंड डीजे कालेज, बीआरएम कालेज, जेआरएस कालेज व जमालपुर कालेज जमालपुर में संबंधित विभागाध्यक्षों या उनकी ओर से अधिकृत व्यक्तियों की ओर से दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का चयन स्नातकोत्तर केंद्रों के लिए किया गया है, वैसे छात्रों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन संबंधित कालेजों में ही किया जाएगा।

------------

इन दस्तावेजों को लाना होगा अनिवार्य

प्रमाण पत्रों के भौतिक सत्यापन के समय विद्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक का प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, इंटर का अंक पत्र, प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र, सीएलसी, प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदन प्रपत्र (बेसिक डिटेल) की छायाप्रति, डैसबोर्ड से कालेज या विभाग वितरण के प्रिट की छायाप्रति लाना होगा।

---------------------

बोले नामांकन समिति के पदाधिकारी

पीजी सेमेस्टर वन शैक्षणिक सत्र 2021-23 के लिए जारी फस्ट मैरिट लिस्ट के आधार पर सूची में शामिल विद्यार्थियों के काउंसलिग व नामांकन की प्रक्रिया आगामी 25 से 31 अगस्त के बीच होगी। छात्र छात्राएं कागजात का भौतिक सत्यापन के बाद आनलाइन सत्यापन भी कराएंगे। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी