बच्चा चोर की अफवाह से मानसिक विक्षिप्त व भिखारियों पर आई शामत

मुंगेर। बच्चा चोर की अफवाह से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। वहीं दूसरी ओर अफवाह के कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:36 AM (IST)
बच्चा चोर की अफवाह से मानसिक विक्षिप्त व भिखारियों पर आई शामत
बच्चा चोर की अफवाह से मानसिक विक्षिप्त व भिखारियों पर आई शामत

मुंगेर। बच्चा चोर की अफवाह से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। वहीं, दूसरी ओर अफवाह के कारण क्षेत्र के मानसिक रूप से रोगी विक्षिप्त तबके लोग के अलावे भिखारियों पर भी शामत आ गई है। हालात यह है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग भटकते हुए यदि सुदूर गांव में चले जा रहे हैं तो वहां के ग्रामीण उन्हें बच्चा चोर समझकर पिटाई करने के साथ-साथ पुलिस के हवाले कर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भीख मांगकर अपनी पेट की आग शांत करने वाले भिखारी तबके लोग भी बच्चा चोर की अफवाह से काफी परेशान है। ऐसे भिखारी लोग भयवश गांव की ओर जाना नहीं चाह रहे हैं। इसका मुख्य वजह है कि गांव के लोग बिना सोचे समझे बच्चा चोर की अफवाह पर सामूहिक रूप से पिटाई कर देते हैं। जिसके बाद इसे पुलिस को सौंप देते हैं। पुलिस के जांच में अधिकांश लोग मानसिक रूप से बीमार लोग पाए जा रहे हैं।

रविवार की रात मुजफ्फरगंज गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया। हवेली खड़गपुर मुख्य बाजार में कई महीनों से रह रही विक्षिप्त महिला किसी प्रकार संग्रामपुर चली गई थी। जहां लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। छानबीन के वाद संग्रामपुर पुलिस ने उन्हें मातृ सदन जमालपुर भेजा है। तीन दिन पूर्व टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव में बच्चा चोर की अफवाह पर एक महिला के साथ मारपीट कर ग्रामीणों ने जख्मी कर दिया था। इधर इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह का अफवाह तेजी से फैल रहा है। अफवाह के पीछे कोई भी प्रमाणिकता नहीं है। इस तरह की घटना को लेकर अभी तक मुंगेर जिले के किसी भी थाने में बच्चे की गुमशुदगी की कोई भी सूचना दर्ज नहीं की गई। अफवाह के कारण अक्सर रात में बाहर रहने वाले लोग भिखारी, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। बच्चा चोर अफवाह में किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग तथा भिखारियों को भीड़ का शिकार न बनाए। अगर किसी अजनबी व्यक्ति पर शक हो तो पुलिस प्रशासन को खबर करें।

chat bot
आपका साथी