छात्र-छात्राओं ने दिया कौमी एकता का संदेश

मुंगेर। नोट्रोडेम एकेडमी के प्राइमरी सेक्शन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 08:03 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने दिया कौमी एकता का संदेश
छात्र-छात्राओं ने दिया कौमी एकता का संदेश

मुंगेर। नोट्रोडेम एकेडमी के प्राइमरी सेक्शन का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों रविवार को संपन्न हुआ। दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि धरहरा प्रखंड के प्रोग्राम ऑफिसर राहुल देव, सिस्टर मैरी रूपा, सिस्टर निधि, सिस्टर हेमा, सिस्टर गीता, सिस्टर रजनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत से छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य, नाटक के माध्यम से प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने प्रस्तुति दी। वहीं मदर टेरेसा के आदर्श जीवन एवं स्वच्छता अभियान के साथ देश भक्ति पर आधारित एकांकी का मंचन बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल देव ने बच्चों के प्रदर्शन को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नेट्रोडेम एकेडमी के शिक्षकों की प्रशंसा की। इधर दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम को संपन्न करवाने में सिस्टर राजेश्वरी सहित प्राइमरी सेक्शन के तमाम शिक्षणगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी