बोगी हटाने पर यात्रियों ने किया हंगामा

मुंगेर। रेल यात्रियों के लिए प्रतिदिन सुबह 7:30 पर जमालपुर रेलवे स्टेशन से खुलकर कटवा तक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 08:33 PM (IST)
बोगी हटाने पर यात्रियों ने किया हंगामा
बोगी हटाने पर यात्रियों ने किया हंगामा

मुंगेर। रेल यात्रियों के लिए प्रतिदिन सुबह 7:30 पर जमालपुर रेलवे स्टेशन से खुलकर कटवा तक जाने वाली 53416 डाउन साहेबगंज पैसेंजर के दो बोगी को हटाने के विरोध में रेल यात्रियों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी की। बाद में स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ¨सह के समझाने बुझाने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ। रेल यात्रियों ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन जमालपुर कटवा पैसेंजर से भागलपुर साहिबगंज तक जाते हैं। पैसेंजर ट्रेन में इतनी भीड़ रहती है कि पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है। प्रतिदिन इस ट्रेन में 12 बोगी जुड़ा हुआ रहता है, परंतु शनिवार को पैसेंजर ट्रेन से 2 बोगी हटाकर 10 बोगी के साथ ही ट्रेन को रवाना किया जा रहा था। रेल यात्रियों के साथ-साथ कांवरियों की भीड़ के कारण काफी परेशानी हो रही थी। इसी कारण हमलोगों ने अपना विरोध जताया। इधर, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ¨सह ने बताया कि दो बोगी को पीओएच के लिए सीक लाइन भेजा गया है। जिसमें एक बोगी कल मरम्मत होकर ट्रेन में जुड़ जाएगी।

-----------

शराबी गिरफ्तार

संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) : फरीदपुर ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने शराबियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान राजेश शर्मा, राजा कुमार मल्लिक, लालू कुमार राउत, कैला मांझी, उमेश मांझी, कैलाश मांझी को ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पुलिया से अमझर फाय¨रग बट की ओर जाने वाले रास्ते से शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार व्यक्ति को बिहार उत्पाद एवं मद्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी