देशी शराब 200 एमएल का 123 पाउच पुलिस ने किया बरामद

संवाद सूत्र मुंगेर राज्य सरकार के शराब बंदी कानून का एक ओर मजाक बन कर रह गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:14 AM (IST)
देशी शराब 200 एमएल का 123 पाउच पुलिस ने किया बरामद
देशी शराब 200 एमएल का 123 पाउच पुलिस ने किया बरामद

संवाद सूत्र मुंगेर : राज्य सरकार के शराब बंदी कानून का एक ओर मजाक बन कर रह गया है। वहीं, जिला में हर दिन किसी ना किसी थाना के द्वारा शराब कारोबारियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है। सोमवार को कासिमबाजार पुलिस ने चंदनबाग नयाटोला में छापामारी कर देशी शराब 200 एमएल के 123 पाउच विदेशी शराब 750 एमएल के चार बोतल पुलिस ने बरामद किया। वहीं, शराब तस्करी मे लिप्त गोलू चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस संबध में एसपी डा. गौरव मंगला ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कासिमबाजार थाना के चंदनबाग इलाके अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ चंदनबाग नयाटोला मोहल्ले में गोलू चौधरी के घर छापामारी की। तलाशी के दौरान घर से देशी शराब 200 एमएल के 123 पाउच एवं रायल स्टेग 750 एमएल के चार बोतल बरामद किया गया। मंगलवार को बिहार मद्य निषेद्य एव उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के दर्ज कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी