हिदी प्राणवान और विकसित भाषा : एनके सिंह

संवाद सूत्र तारापुर (मुंगेर) हिदी दिवस के अवसर पर पारामाउंट एकेडमी के सभागार में समा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 07:50 PM (IST)
हिदी प्राणवान और विकसित भाषा : एनके सिंह
हिदी प्राणवान और विकसित भाषा : एनके सिंह

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : हिदी दिवस के अवसर पर पारामाउंट एकेडमी के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह, पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक वेदानंद झा, प्राचार्य उमेश पाठक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर सत्यम, निशा, पीयूष आदि ने हिदी के बारे में अपने विचारों को समाने रखा। हिदी शिक्षक छोटेलाल सिंह तथा किरण मिश्र ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए । प्राचार्य उमेश पाठक ने हिदी की उपलब्धियों पर चर्चा की। एनके सिंह ने कहा कि हिदी एक प्राणवान और विकसित भाषा है। भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हिदी को तकनीकी रूप से प्रौढ़ भाषा बताया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए निदेशक महेश कुमार सिंह ने कहा कि 14 सितंबर एतिहासिक दिन है ,जब स्वतंत्र भारत के राजभाषा के रूप में हिदी को मान्यता दी गई। उन्होंने आगे कहा कि आज 150 देशों के विश्वविद्यालय में हिदी का पठन-पाठन होता है। उन्होंने फादर कामिल बुल्के, वारानिक्कोव जैसे विदेशी भाषाविदों के द्वारा हिदी के लिए किए गए कार्यों की भी चर्चा की। मंच संचालन हिदी शिक्षक अनुज कुमार सिंह ने की।

chat bot
आपका साथी