जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब, हर किसी ने किया नमन

- बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प जेएनएन मुंगेर बाबा साहेब डॉक्टर भीम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 10:16 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब, हर किसी ने किया नमन
जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब, हर किसी ने किया नमन

- बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

जेएनएन, मुंगेर : बाबा साहेब डॉक्टर भीमराम अंबेडकर की जयंती पर रविवार को जिला में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग अलग संगठन ने 128 वीं जयंती पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर डीएम राजेश मीणा सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने जय भीम और बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाए। वहीं, राजकीय कल्याण छात्रावास में डीएएफएसआई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ भीम राव अम्बेडकर के तौल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर हर्षवद्धन कुमार, गोलू कुमार, प्रभाकर कुमार, रौशन कुमार, संतीव कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, अखिल भारती भाषा साहित्य समागम व बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती मनाई गई। वहीं, स्थानीय जैन धर्मशाला मुंगेर में जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल गांधी की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई गई। मंच संचालन जिला प्रवक्ता बाल कृष्ण दास ने किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, राजेश जैन, दीपक कुमार यादव, दिलीप राउत, शंकर तांती, सुबोध मंडल, कपूरी तांती, चंदन पासवान, बेबी चंकी, दिलीप राउत, सैनी, रविद्र पासवान, मुनेश्वर यादव, भारती देवी आदि मौजूद थे। बाद में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर पहुंच कर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं, कांग्रेस कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती का आयोजन किया गया। जबकि, लालदरवाजा स्थित अंबेडकर भवन में जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

तारापुर : परामाउंट एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर धौनी, विकास दीप पब्लिक स्कूल तारापुर, में विद्यालय के प्रबंध समिति के द्वारा बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती मनाई गई। पारामाउंट एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह, प्रबंधक वेदानंद झा, प्रबंधन समिति सदस्य एन के सिंह, विधिज्ञ संघ पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य, शंभु शरण चौधरी, उमेश पाठक आदि ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

बरियारपुर : संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों के द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी में शामिल छात्र अंबेडकर अमर रहे, संविधान में उनके योगदान को लेकर नारे लगा रहे थे। मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, सुप्रिया, संजीव कुमार, सुधांशु कुमार, संजीव कुमार, अनुज आनंद आदि मौजूद थे।

जमालपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 6 नंबर गेट स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर सह मंत्री सुभाष मंडल ने कहा कि डा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे। जिन्होंने उपेक्षितों, शोषितों, दलितों, पिछड़ों, पीड़ितों मे सम्मानपूर्वक जीने की ललक जगाई। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राकेश विश्वकर्मा, जिला प्रमुख शंकर सिंह, विभाग संयोजक बिक्की आनंद, नगर सह मंत्री सुनील बिद, दिवाकांत सिंह, अमित मंडल, शिवम मसकरा, रंजन, ध्रुव, नीतीश, भोलू पासवान, आशीष मौजूद थे।

अनुसूचित जाति जनजाति रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से कारखाना गेट संख्या 6 पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 128 वीं जयंती मनायी गई। समारोह में एसोसिएशन के सभी नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। एसोसिएशन नेता शिव लाल रजक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में संविधान पर कुठाराघात हो रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। तभी बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान को बचाया जा सकेगा।

एसोसिएशन सचिव चांदसी पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में संविधान के मूल तत्वों को ही आए दिन नष्ट करने की साजिश की जा रही है। प्रमोद दास ने कहा कि जब तक हम एक नहीं होंगे। तब तक बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान यूं ही नष्ट होते रहेगा।

मौके पर जयप्रकाश पासवान, स्टीफन सुरेन, सतीश चंद्र भारती, ओबीसी नेता मनोज, उदय साह, ईएमआरयू ओम प्रकाश साह, राकेश, प्रमोद पासवान, मुनेश्वर टूडू, शिवसागर सोरेन, रत्नेश्वर पासवान, शुभम, बिटर प्रदीप, सहित दर्जनों मौजूद थे।

हवेली खड़गपुर : प्रखंड कार्यालय के समीप अंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मौके पर ब्रह्मशीला गैस एजेंसी प्रतिनिधि ब्रह्मदेव दास, एलआईसी डीओ राजाराम पासवान, रामचरित्र दास, मनोज दास, अशोक पासवान सहित अन्य ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

टेटिया बम्बर : प्रखंड के तुलसीपुर गांव में जदयू महासचिव सह जेपी सेनानी गोरेलाल मंडल की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई गई। जेपी सेनानी गोरेलाल मंडल, अशोक मंडल, डा शंकर दास, अमन कुमार चैन, बुद्विनाथ पासवान, अजय मंडल, कैलाश भारती, अभिषेक कुमार सहित गणमान्य लोगों ने डा अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्र्वाजलि अर्पित की। वहीं, श्रद्र्वाजलि अर्पित करते हुए जेपी सेनानी गोरेलाल मंडल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर चितक समाज सुधारक थे। वहीं, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राममोहन केशरी की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी