अल्ट्रासाउंड सेवा का सीएस ने किया शुभारंभ

संवाद सूत्र, मुंगेर : सदर अस्पताल परिसर स्थित पुरूष वार्ड के निकट मंगलवार को अल्ट्रासाउंड मश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 08:56 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड सेवा का सीएस ने किया शुभारंभ
अल्ट्रासाउंड सेवा का सीएस ने किया शुभारंभ

संवाद सूत्र, मुंगेर : सदर अस्पताल परिसर स्थित पुरूष वार्ड के निकट मंगलवार को अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. योगेंद्र प्रसाद रजक, अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुधीर कुमार ¨सह, डीपीएम नसीम खां, अस्पताल मैनेजर तौसिफ हसनैन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि पूर्व में सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ नहीं मिल पाता था। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र तक जाना पड़ता था। अब मरीज निशुल्क जांच करा सकेंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रेक्चर कारपोरेशन लिमिटेड को निश्शुल्क अल्ट्रासाउंड की सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी है। इसमें कलर डप्लर मशीन द्वारा आनलाइन रिपोर्ट मिलेगी। आन लाइन रिपोर्ट पटना आइजीएमएस के सहयोग से मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर डा. रमन कुमार, डा. रईस, डा. फैज, डा. रामप्रीत सहित एएनएम मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी