निगम की बैठक में स्वच्छता अभियान की हुई समीक्षा

जागरण संवाददाता, मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को मेयर रूमा राज की अध्यक्षता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 09:06 PM (IST)
निगम की बैठक में स्वच्छता अभियान की हुई समीक्षा
निगम की बैठक में स्वच्छता अभियान की हुई समीक्षा

जागरण संवाददाता, मुंगेर : नगर निगम के सभागार में शनिवार को मेयर रूमा राज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय, कबीर अंत्येष्ठि योजना, हो¨ल्डग टैक्स सहित अन्य मुद्धों पर कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने शहर में शौचालय के लंबित पड़े योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा में शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि लेने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं करने वाले हठी लाभुकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं करनेवालों लाभुकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्माण हो चुके शौचालय में इज्जत घर या सम्मान घर लिखाने का भी आदेश दिया। इसके साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अव्वल लाने के लिए भी दिशा- निर्देश दिया गया। पिछले वर्ष शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में मुंगेर जिला को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था। इस बार अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए निगम कर्मियों को टीम भावना के साथ करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रेंटल वसूली के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया है। बैठक में सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी , नाजिर धीरज कुमार, लेखापाल संजय सिन्हा, कुंदन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी