बारिश से बदला मौसम का मिजाज, पारा पहुंचा 18 डिग्री पर

संवाद सूत्र, मुंगेर : सोमवार की देर संध्या से शुरू हुई बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 09:58 PM (IST)
बारिश से बदला मौसम का मिजाज, पारा पहुंचा 18 डिग्री पर
बारिश से बदला मौसम का मिजाज, पारा पहुंचा 18 डिग्री पर

संवाद सूत्र, मुंगेर : सोमवार की देर संध्या से शुरू हुई बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को भी रूक रूक कर दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। तीन बजे के करीब सूर्यदेव ने थोड़ी देर के लिए दर्शन दिया। बारिश के कारण पारा लुढ़क कर 18 डिग्री पर पहुंच गया। अचानक हुई बारशि के कारण शहर की अधिकांश सड़कें भी कीचड़मय हो गई। दरअसल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में आए चक्रवाती तुफान का असर मुंगेर पर भी पड़ा। इधर, कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि बारशि गेंहू उत्पादक किसानों के लिए लाभदायक है। कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार ने कहा कि दलहन व तेलहन को अधिक लाभ मिलेगा। वहीं, सब्जी में आलू , बैगन , टमाटर में पाला लग सकता है। बचाव के लिए किसान मैनकोजेब या इंडोफील - 45 का प्रत्येक लीटर दो एमएल पानी के साथ छिड़काव करें।

तारापुर : सोमवार की रात हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। इससे किसानी भी प्रभावित हुई। बारिश के कारण खलिहानों पर धान रखे धान कटे पुआल भींग जाने से इसके प्रोसे¨सग पर असर पड़ा। वहीं दूसरी ओर रबी फसल को फायदा हुआ। आम के वृक्ष की धुलाई हो जाने से उसमे मंजर निकलने की संभावना बढ़ी। बारिश ने दलहन के ¨पछात फसलों को भी लाभ पहुंचाया।

जमालपुर : रामपुर के किसान रामू ¨सह, संजय कुमार ¨सह आदि ने कहा कि मंगलवार को हुई बारिश किसानों के लिए वरदान सरीखा रहा। किसान सज्जन चौधरी, शंकर ¨सह, हरिश्चंद्र ¨सह, शंकर शरण ¨सह, बहादुर मंडल, भारत ¨सह, शैलेश कुमार, विजय ¨सह, रंजन चौधरी, सुरेश कुमार, कल्लू ठाकुर, गोरेलाल ¨सह, पलटू ¨सह आदि ने बताया कि काफी वर्षों के बाद अगहण मास में बारिश हुई है। बारिश से कट चुके धान फसल की दौनी पर असर पड़ेगा। जबकि, चना, मसूर, मटर, सरसों, गेहूं की फसल को भरपूर फायदा हुआ है।

------------------------

दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

बुधवार 11 24

गुरुवार 11 23

शुक्रवार 10 20

शनिवार 10 23

रविवार 10 23

chat bot
आपका साथी