राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है विद्यार्थी परिषद : विक्की

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:59 PM (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है विद्यार्थी परिषद : विक्की
राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है विद्यार्थी परिषद : विक्की

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को वलीपुर जमालपुर में हुई। बैठक में राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) के मुद्दे पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक बिक्की आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है। छात्र हित के मुद्दों के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़े मुद्दे को अभाविप ने गंभीरता पूर्वक उठाया है। बांग्लादेशी घुसपैठ वर्षों से पूर्वोत्तर भारत असम, बंगाल, बिहार, झारखंड के लिए एक गंभीर चुनौती है। बिहार के सीमावर्ती चार जिला पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार में बांग्लादेशी अवैध घुसपैठिये की संख्या बढ़ रही है। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पर घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है। यह समस्या देश की सुरक्षा एवं संस्कृति पर या बहुत ही बड़ा खतरा है। इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए विद्यार्थी परिषद आगामी 30 नवंबर को कोलकाता में विशाल छात्र रैली करने वाली है।

जिला प्रमुख शंकर ¨सह ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआरसी राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन बनाया जा रहा है। एनआरसी को पूरे देश में लागू करना है। बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीआर का विरोध कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक बमबम व पार्थो घोष ने कहा कि ममता बनर्जी अपने वोट बैंक के लिए देश हित की बलि दे रही है। जिसे विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मुंगेर नगर मंत्री ¨प्रस कुमार ने कहा कि एनआरसी को पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर मुंगेर से भी हजारों की संख्या में परिषद के कार्यकर्ता 30 नवंबर को कोलकाता जाएंगे रैली की सफलता को लेकर जिले में एनआरसी सम्मेलन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा मौके पर विशाल मंडल हुआ रितेश ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी