बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

फालोअप जागरण संवाददाता, मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 07:17 PM (IST)
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

फालोअप

जागरण संवाददाता, मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के संज्ञान में मामला आते ही महिला थाना में पीड़िता की दादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इधर, पीड़िता बच्ची का मेडिकल जांच कराया गया। पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर, एसपी बाबू राम ने कहा कि आरोपित से पूछताछ की गई है। यह जघन्य अपराध है। पुलिस इस मामले में न्यायालय से स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुरोध करेगी। स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दिलाई जाएगी। मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि अनुसंधान कर्ता को मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए गए हैं। चार्जशीट दायर होने के बाद डे टू डे बेसिस पर कांड की मानिट¨रग की जाएगी। वहीं, मंगलवार को कुछेक लोगों ने पीड़िता के परिजन से मुकदमा वापस लेने को कहा। यह जानकारी मिलने पर एसपी बाबू राम ने कोतवाली थानाध्यक्ष को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जांच में अगर परिजन पर दबाव बनाने की बात सामने आए, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें। बताते चलें कि आरोपित नंदू बच्ची को गोद में उठा कर अपने घर ले जाता था और उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करता था। रविवार की देर रात दर्द होने और गुप्तांग से खून आने की बात समाने आने पर बच्ची ने परिजन को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन ने सोमवार को एसपी से मिल कर शिकायत की थी।

------------------------------

कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान

चार वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संज्ञान लिया। कृषि मंत्री ने मंगलवार को कोतवाली थानाध्यक्ष को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली। कोतवाली थानाध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि आरोपित को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। मंत्री ने ऐसी घटना पर दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी