महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मां-बेटी का हुआ मिलन

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) । बिहार राज्य महिला आयोग के सदस्या डॉ. निक्की हेम्ब्रम शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:10 AM (IST)
महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मां-बेटी का हुआ मिलन
महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद मां-बेटी का हुआ मिलन

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) । बिहार राज्य महिला आयोग के सदस्या डॉ. निक्की हेम्ब्रम शनिवार को हवेली खडगपुर पहुंची। महिला आयोग की सदस्या के हस्तक्षेप बाद मां बेटी का मिलन हुआ। महिला आयोग की सदस्या ने नगर पंचायत क्षेत्र के कंटिया बाजार पहुंच कर परिजन से घंटों पूछताछ की। नगर के कंटिया बाजार निवासी रंजीता कुमारी फिलहाल गया में रहती हैं। रंजीता ने बिहार राज्य महिला आयोग पटना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मेरा भाई राजेश कुमार मंडल मेरी मां को नशे की सुई देकर पागल कर नजरबंद कर दिया है। जब भी मैं मिलने की बात कहती हूं, तो मिलने नहीं देता है। शिकायत के आलोक में आयोग की सदस्या निकी हेम्ब्रम ने रंजीता कुमारी के सहयोग से बरियारपुर से राजेश कुमार को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद राजेश को हवेली खड़गपुर थाना लाया गया। पूछताछ के बाद राजेश कुमार और उसकी बहन को कंटिया बाजार ले जया गया। जहां मां बेटी का मिलन करवाया गया। राजेश कुमार ने बताया कि मेरे पिता रेल कर्मी थे। उनके मृत्यु के बाद से ही मै अपनी विक्षिप्त मां का पेंशन से इनका भरण पोषण करता हूं। मेरा बड़ा भाई चाहता है कि मां का पेंशन लेना चाहता है। बड़े भाई के डर से मैं मां को किसी से मिलने नहीं देता हूं। मेरी बहन मां को गया ले जाना चाहती है। जो कि हमलोग नहीं चाहते हैं। वहीं रंजीता कुमारी ने कहा कि मैं मां की देखभाल बेहतर तरीके से करूंगी। डॉ. निक्की हेम्ब्रम ने सभी भाई बहन को पटना आने के निर्देश दिए। फिलहाल मामले के बाद राजेश की मां का बैंक एकाउंट फ्रीज करा दिया गया है। डॉ. निक्की ने कहा कि सभी का पक्ष सुनने के बाद आयोग अंतिम फैसला सुनाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह, अनि सकीफुर रहमान व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी