मशीन को सुरंग की चोटी तक पहुंचाने के लिए मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

मुंगेर : भागलपुर किऊल रेल खंड के जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच प्रस्तावित नए दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 02:59 AM (IST)
मशीन को सुरंग की चोटी तक पहुंचाने के लिए मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
मशीन को सुरंग की चोटी तक पहुंचाने के लिए मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

मुंगेर : भागलपुर किऊल रेल खंड के जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच प्रस्तावित नए दूसरे सुरंग के निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व धनबाद से आई सेंट्रल माइ¨नग इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च के विशेषज्ञों की टीम ने प्रस्तावित सुरंग की चोटी पर भोल-90 नामक मशीन को ले जाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद से आई विशेषज्ञों की टीम प्रस्तावित सुरंग की चोटी पर जा कर भोल-90 मशीन से 75 से 80 मीटर गहरा छेद कर पत्थर के टुकड़े का सैंपल एकत्रित कर उसे अपने साथ ले जाएगी। इस पत्थर के सैंपल की टीम द्वारा जांच की जाएगी। यह देखा जाएगा कि प्रस्तावित सुरंग के निर्माण में किसी प्रकार का कोई खतरा तो नहीं है। विशेषज्ञों की टीम यह भी निर्धारित करेगी कि सुरंग की आयु सीमा कितनी होगी । इसलिए इस मशीन को चोटी पर चढ़ाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण पहाड़ के रास्ते कराया जा रहा है । वहीं प्रस्तावित सुरंग की चोटी पर पत्थर तापमान मापक यंत्र लगाया जाएगा । इधर, प्रोजेक्ट इंचार्ज विनय कुमार ने कहा कि हम लोग पिछले 9 दिन से जेसीबी मिलने की आस में थे। सोमवार को जेसीबी मिलने के बाद सत पहाड़ी के रास्ते चोटी तक जाने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है ।

chat bot
आपका साथी