शांति समिती की बैठक में छाया रहा प्रतिमा विर्सजन का मुद्दा

मुंगेर। दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को आर्दश थान

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 08:52 PM (IST)
शांति समिती की बैठक में छाया रहा प्रतिमा विर्सजन का मुद्दा

मुंगेर। दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को आर्दश थाना परिसर में सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित ईस्ट कॉलोनी व जमालपुर के तमाम पूजा समितियों के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया जाएगा। वार्ड पार्षद सनम कुमार, आशा देवी, डॉ अर्जुन दास, मो. जुम्मन, रोहित सिन्हा, लांयस क्लब के अध्यक्ष वीएस अहुवालिया, रेडक्रास के वासुदेव पुरी, भाजपा नेता उमेश आजाद आदि ने दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीओ डॉ. कुंदन व एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से पूजा समिति के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जमालपुर हमेशा से पर्व-त्योहारों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाते रहा है। इस बार भी यह परंपरा कायम रहनी चाहिए। मौके पर बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल, सीओ मो. मुमताज,चैयरमैन बब्लू पासवान, इंस्पेक्टर सकलदेव यादव, शिव कुमार ¨सह,थानाध्यक्ष अध्यक्ष राजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई जीतेन्द्र, केके पांडेय, हवलदार पशुपति, अनिल यादव, रामविलास दिवाकर, मंटू यादव, विनय यादव, पूर्व पार्षद अरूण, प्रह्लाद, राजीव ¨सह, पप्पू मंडल, पंकज कुमार, गिरिधर संधई, राजीव नयन, सहित दर्जनों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी