कांवरियां पथ की कमियों को अविलंब करें दूर

मुंगेर । विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेला के दौरान मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर लंबे

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 07:13 PM (IST)
कांवरियां पथ की कमियों को अविलंब करें दूर

मुंगेर । विश्व प्रसिद्ध कांवरिया मेला के दौरान मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ पर सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी उदय कुमार ¨सह ने गुरुवार को निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से कांवरिया पथ पर चल रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मेला की तैयारियों को लेकर कुछ कमियों को दूर करने एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी का निर्देश दिया। जिलाधिकारी उदय कुमार ¨सह ने कमराय से कुमरसार तक के कच्ची पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह जगह रुककर चापानल, शौचालय, धर्मशाला के साथ बिजली, सड़क, पानी आदि सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। जिलाधिकारी श्री ¨सह ने पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि वे शौचालय एवं स्नानागार की संख्या में और वृद्धि करने का प्रस्ताव दें। इसे मंजूरी दिलवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपया का आवंटन श्रावणी मेला के लिए मिलेगा। इससे जो भी व्यवस्था करनी हो करें। उन्होंने गड्ढों में पहले मोरम भरकर लेवल कर ऊपर से बालू डालने का निर्देश दिया। कांवरिया धर्मशाला के इर्द-गिर्द बिजली विभाग को पूरी रोशनी करने का निर्देश दिया, ताकि वह दूर से ही आकर्षक लगे। सभी विभाग को समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यात्री के ठहराव, पुलिस एवं अन्य सरकारी कर्मियों के ठहराव के जगहों, स्वास्थ्य शिविर के संभावित स्थलों का भी मुआयना किया। जिलास्तर पर श्रावणी मेला की तैयारी के बाबत प्रत्येक सप्ताह समीक्षा होगी। इसके लिए उन्होंने अनुमंडल मुख्यालय पर भी बैठक करने की बात कही। सभी लाइन विभाग को बड़े स्पष्ट शब्दों में संकेत दे दिया कि काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी कांवरिया पथ का नियमित निरीक्षण करेंगे तथा पथ को अतिक्रमण मुक्त बनाये रखेंगे। कांवरिया पथ के निरीक्षण में एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी केके उपाध्याय, सीएस श्रीनाथ, एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, एसडीपीओ टीएन विश्वास खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी इंस्पेक्टर कैलाश राम सहित सभी थानाध्यक्ष, सभी सीओ, सभी एमओ, पीएचईडी, भवन निर्माण, जलसंसाधन, पथनिर्माण विभाग, विद्युत् विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंत सहित अन्य अधिकारी साथ थे।

chat bot
आपका साथी