पांच तक होगा दूसरे वर्ष का रजिस्ट्रेशन, डब्ल्व्यूबीए की कक्षा आज तक

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के प्राथमिक शिक्षा के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे देश भर के तकरीबन 14 लाख अप्रशिक्षित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षकों के द्वितीय वर्ष का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा होना प्रारंभ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 06:25 PM (IST)
पांच तक होगा दूसरे वर्ष का रजिस्ट्रेशन, डब्ल्व्यूबीए की कक्षा आज तक
पांच तक होगा दूसरे वर्ष का रजिस्ट्रेशन, डब्ल्व्यूबीए की कक्षा आज तक

मुंगेर। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के प्राथमिक शिक्षा के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे देश भर के तकरीबन 14 लाख अप्रशिक्षित सरकारी व गैर सरकारी शिक्षकों के द्वितीय वर्ष का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा होना प्रारंभ हो गया है। फार्म ऑनलाइन जमा कर द्वितीय वर्ष में अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने वाले अप्रशिक्षित शिक्षक ही दूसरे वर्ष के कक्षा व परीक्षा में भाग ले सकेंगे। जिसके लिए छह हजार रुपये एनआइओएस को देना होगा। एनआइओएस के निर्देश पर डब्ल्यूबीए की कक्षा में भाग नहीं लेने वाले प्रशिक्षाणाíथयों को परेशानी हो सकती है। वर्तमान समय में डब्ल्यूबीए की कक्षा जिले भर के कुल 14 अध्ययन केंद्रों पर चल रही है। जो 15 जून तक चलेगी। गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर उक्त तिथि निर्धारित की गई थी परंतु कुछ अध्ययन केंद्रों पर देर से कक्षा प्रारंभ होने की भी सूचना मिली है। इधर, फिलीप उच्च विद्यालय बरियारपुर में चल रहे डब्ल्यूबीए की कक्षा में उपस्थित प्रशिणार्थी संगीता कुमारी, काजल कुमारी, स्नेहा कुमारी, अदिति कुमारी, रानी कुमारी, ललिता कुमारी, स्वाती कुमारी आदि ने कहा कि डब्ल्यूबीए की कक्षा से बहुत कुछ सीखने को मिला है। अध्ययन केंद्र के को ऑíडनेटर नंदकिशोर ¨सह, रिसोर्स पर्सन विनोद कुमार, निरंजन कुमार ¨सह, रेनू कुमारी, प्रेम कुमार आदि के द्वारा वर्ग कक्षा में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिला भर में डीएलएड के प्रशिक्षणाíथयों के विषय कोड 501, 502 व 503 की परीक्षा बीते सप्ताह हो चुकी है । जबकि विषय कोड 504 व 505 की परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी