तेजी से स्वस्थ्य हो रहे संक्रमित, समाज आया आगे

संवाद सहयोगी मुंगेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आई है। सं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:18 PM (IST)
तेजी से स्वस्थ्य हो रहे संक्रमित, समाज आया आगे
तेजी से स्वस्थ्य हो रहे संक्रमित, समाज आया आगे

संवाद सहयोगी, मुंगेर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आई है। संक्रमित लोगों में तेजी से सुधार हो रहा है। अब तक 2071 संक्रमितों में 1353 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। रविवार को 85 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अब सक्रिय केस की संख्या 633 है। रविवार को हवेली खड़गपुर 27, असरगंज तीन, मुंगेर नौ, जमालपुर 12, टेटिया बंबर आठ, तारापुर सात, बरियारपुर 10, धरहरा के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार आलोक ने कहा कोरोना संक्रमण मामले में न सिर्फ कमी आ रही है बल्कि लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं। लोगों को लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। सिविल सर्जन ने कहा है कि जो लोग स्वस्थ्य हो गए हैं, अभी घर में ही आराम करें।

--------------------------------

तैलिक साहू समाज ने बांटा मास्क, सैनिटाइजर, साबुन

तैलिक साहू समाज के बैनर तले रविवार को करोना के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। शुभारंभ रंजीत गुप्ता ने किया। इस समाज के सैकड़ों लोगों ने अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कौड़ा मैदान, शादीपुर, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक तक लोगों को सैनिटाइजर, मास्क व साबुन का वितरण किया। मास्क लगाने की अपील की। वैश्य बंधु में शशि प्रकाश, दीपक कुमार, वेद प्रकाश, तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता व वैशय महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशि शंकर मुन्ना उपस्थित थे।

----------------------------

होम्योपैथिक कालेज की ओर से बांटी गई दवाइयां

राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग आयुष मंत्रालय के निर्देश पर रविवार को दी टेम्पुल आफ हैनिमैन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड अस्पताल की ओर से गांधी चौक पर कैंप लगाकर लोगों के बीच अर्सेनिकम एलबम-30 इम्युनिटि बुस्टर के तौर मुफ्त में बांटा गया। शुभारंभ विधायक प्रणव कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. अशोक कुमार तिवारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु चिकित्सक थे। दर्जनों लोगों को दवाइयां दी गई। यह कैंप सोमवार को भी लगेगा।

chat bot
आपका साथी