पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को दिया गया प्रशिक्षण

कासिम बाजार थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्वाचन 2020 से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:27 PM (IST)
पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को दिया गया प्रशिक्षण
पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को दिया गया प्रशिक्षण

कासिम बाजार थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्वाचन 2020 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में चार प्रशिक्षकों द्वारा यह बताया गया कि निर्वाचन में पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्वाचन की घोषणा के पूर्व ही पुलिस के कार्य शुरू हो जाते हैं। जैसे बंदूक के लाइसेंस की जांच, एफआइआर का त्वरित निष्पादन, गुंडा तत्वों की पहचान आदि। यूं तो मतदान का कार्य पीठासीन एवं पोलिग पदाधिकारियों के द्वारा कराया जाता है। लेकिन कार्य का संपादन सही ढंग से हो जाए, इसकी पूर्ण जिम्मेवारी पुलिस बल की होती है। ईवीएम मशीन पहुंचाने, उसकी रक्षा करने, मतदान स्थल पर शांति व्यवस्था कायम रखने, मतदाता को पंक्तिवद्ध करने, मतदान अभिकर्ता द्वारा किसी मतदाता को चुनौती देने एवं उसके सच होने पर उस को गिरफ्तार करने, मतदान के बाद ईवीएम को मतगणना स्थल तक पहुंचाने एवं इसके निर्वाचन के परिणाम तक पुलिस बल की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसको निभाना पड़ता है । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन धनंजय कुमार पासवान द्वारा पुलिस वालों को कोविड-19 में अपनाए जाने वाली सावधानियां एवं उनके द्वारा निभाए जाने वाले कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अंत में पुलिस उपाधीक्षक नंद जी लाल के द्वारा प्रशिक्षकों को को धन्यवाद दिया गया। प्रशिक्षण में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, वासुदेवपुर फांड़ी, कोतवाली थाना, पूरब सराय, मुफस्सिल थाना, बेटवन बाजार , कासिम बाजार थाना, बरियारपुर थाना, हरिणमार थाना एवं महिला थाना के पुलिस बल एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देने का कार्य नवनीत विमल, नवीन कुमार, विवेकानंद भारती ,भास्कर कुमार एवं संजय कुमार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी