हेमजापुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

मुंगेर । हेमजापुर ओपी क्षेत्र के हेमजापुर गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 08:36 PM (IST)
हेमजापुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत
हेमजापुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

मुंगेर । हेमजापुर ओपी क्षेत्र के हेमजापुर गांव में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मृत युवक हेमजापुर चौक निवासी स्वर्गीय मदन पासवान का 45 वर्षीय पुत्र शिव शंकर पासवान उर्फ फूचो पासवान है। स्वजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक एक नवनिर्मित दुकान पर चढ़कर सोलर लाइट को ठीक कर वापस नीचे आ रहा था कि तभी अत्यधिक नीचे लटक रहे हवा के झोंके की वजह से युवक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। हो-हल्ला मचने पर स्वजनों द्वारा युवक को आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद हेमजापुर ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं हेमजापुर पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा उसे स्वजनों को सौंप दिया। इधर उक्त युवक की अचानक मौत से हेमजापुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी मिलनसार प्रवृत्ति का होने के साथ रंगमंच संस्थान सरस्वती कला केंद्र का एक बेहतरीन कलाकार भी था। इधर सरस्वती कला केंद्र के सभी नए पुराने सदस्यों ने युवक की आकस्मिक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त कर सरकारी सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।इधर हेमजापुर ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहनी ने बताया की घटना के संबंध में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और शव को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी