संक्रमण के खतरे और प्रशासनिक सख्ती ने बदली सूरत, मास्क में घूमने लगे बंटी-बबली

मुंगेर । कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे कारगर उपाय मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:12 PM (IST)
संक्रमण के खतरे और प्रशासनिक सख्ती ने बदली सूरत, मास्क में घूमने लगे बंटी-बबली
संक्रमण के खतरे और प्रशासनिक सख्ती ने बदली सूरत, मास्क में घूमने लगे बंटी-बबली

मुंगेर । कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे कारगर उपाय मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन है। इसको लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग मास्क पहनने से परहेज कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से मुंगेर में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई। गुरुवार को जहां जिला में कोरोना के 60 मरीज मिले। वहीं, शुक्रवार को भी कोरोना के 59 नए मरीज मिले। शहर में कई मुहल्ला में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन गया। ऐसे में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से मुंगेर के लोगों को डरा दिया है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक सख्ती भी बढ़ा दी गई। संक्रमण के डर और प्रशासनिक सख्ती ने शहर की सूरत बदल दी। शुक्रवार को शहर की सड़कों पर अधिकांश लोग मास्क पहने दिख रहे थे। फैशन के चक्कर में मास्क की अनदेखी करने वाले बंटी और बबली (युवा) भी मास्क पहने नजर आ रहे थे। नगर निगम की अलग अलग टीम ने आठ अप्रैल तक जहां 248 लोगों से 12 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूले। वहीं, नौ अप्रैल को 133 लोगों से 6650 रुपये की वसूली की। वहीं, जिला प्रशासन ने मास्क और शारीरिक दूरी की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे खुद और दुकान में कार्यरत सभी कर्मी मास्क लगाएं। वहीं, बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को समान नहीं बेंचे। चैंबर आफ कामर्स की ओर से भी लगातार अपील की जा रही है। इसके बाद भी नियम की अनदेखी करने पर गुरुवार को जमालपुर नगर परिषद द्वार 04 दुकानों को 48 घंटे के लिए सील किया गया था। वहीं, शुक्रवार को निगम प्रशासन ने मुंगेर में साई ऑप्टीकल, बेकापुर के अजय ज्वेलर्स, टिकु कुमार, बस स्टैंड के देवनारायण यादव और नेपाली मिस्त्री की दुकान को सील कर दिया।

chat bot
आपका साथी