तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित 1986 में 1353 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी मुंगेर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आई है। सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 09:32 PM (IST)
तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित 1986 में 1353 हुए स्वस्थ
तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित 1986 में 1353 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, मुंगेर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ दिनों से कमी आई है। संक्रमित लोगों का सुधार तेजी से हो रहा है। अब तक 1986 संक्रमितों में 1353 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। यह आंकड़ा जिले वासियों के लिए राहत भरी है। शनिवार को 100 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 34 महिलाएं व 66 पुरुष है। जिले में सक्रिय केस की संख्या 633 है। शनिवार को टेटिया बंबर 13, हवेली खड़गपुर 11, असरगंज दो, तारापुर 26, मुंगेर 22, जमालपुर 13, धरहरा नौ, संग्रामपुर दो और बरियारपुर के दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार आलोक ने कहा कोरोना संक्रमण मामले में कमी नही आ रही है, लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं। लोगों को लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। सिविल सर्जन ने कहा है कि जो लोग स्वस्थ्य हो गए हैं, अभी घर में ही आराम करें। लापरवाही बरतने पर फिर से चपेट में आ सकते हैं। संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल रहा है।

-------------------------------------

खड़गपुर में 26 मिले कोरोना संक्रमित

संस, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : खडगपुर में 26 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एलबी गुप्ता ने बताया कि सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

------------------------------------------

टेटिया बंबर में आठ मिले पाजिटिव

संस, टेटिया बंबर (मुंगेर) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंटिजन किट से जांच के बाद आठ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अपूर्व कुमार ने बताया कि एंटिजन 90 और आरटीपीसीआर 53 और टूनेट विधि से 10 लोगों की जांच की गई, इसमें आठ संक्रमित निकले। सभी को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी