गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग

मुंगेर । आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में टेटिया बम्बर प्रखंड क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 06:29 PM (IST)
गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग
गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग

मुंगेर । आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में टेटिया बम्बर प्रखंड के नक्सल प्रभावित नोनाजी पंचायत के डंगरा गांव के 200 मतदाता छह किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र जाने को विवश। मतदाता बुलाई हांसदा, किशून मुर्मू, तुर्की देवी, पार्वती देवी, सकलदेव टूडू ने बताया कि गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र नहीं होने के कारण गांव के 200 मतदाता छह किलोमीटर पैदल चलकर लश्करा गांव में बने मतदान केंद्र संख्या आठ पर मतदान करते हैं। मतदाताओं ने कहा कि अभी तक गांव में मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं हुआ है। इधर बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर निर्वाचन आयोग के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। इधर सभी मतदाताओं ने डीएम, एसडीओ से गांव के विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने की मांग की है, ताकि अधिकांश लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

chat bot
आपका साथी