कला विषयों में बढ़ रही छात्रों की रूचि, आवेदन 48 हजार के पार

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 06:12 PM (IST)
कला विषयों में बढ़ रही छात्रों की रूचि, आवेदन 48 हजार के पार
कला विषयों में बढ़ रही छात्रों की रूचि, आवेदन 48 हजार के पार

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत रविवार तक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सहित वोकेशनल कोर्स के लिए अबतक 48 हजार 648 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जिसमें से 44 हजार 407 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। सबसे अधिक रूचि कला के विषयों में छात्रों की दिख रही है। जिसमें अबतक कला विषय में नामांकन के लिए 42 हजार 915 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जिसमें से 39 हजार 440 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। विज्ञान के विषयों में अबतक चार हजार 859 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। जबकि चार हजार 230 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वाणिज्य के विषयों के लिए अबतक 874 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 737 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। वोकेशनल कोर्स के बीसीए में अबतक 215 छात्र-छात्राओं ने अबतक ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 191 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। बीबीए में अबतक 46 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। जिसमें से 32 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। बायोटेक में अबतक 50 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 44 ने अबतक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर दिया है। इस संदर्भ में मुंगेर विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमर कुमार ने बताया कि मुंगेर विश्व विद्यालय में स्नातक पार्ट वन में 48 हजार 648 छात्र छात्राओं ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिया है। जबकि 44 हजार 407 छात्र छात्राओं ने ऑन लाइन आवेदन जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं नामांकन के लिए 20 तक आवेदन कर सकते है।

chat bot
आपका साथी