ग्रांड फायर के साथ शिविर का हुआ समापन

मुंगेर । मॉडल उच्च विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से चल रहे भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान शिविर

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 11:09 PM (IST)
ग्रांड फायर के साथ शिविर का हुआ समापन

मुंगेर । मॉडल उच्च विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से चल रहे भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान शिविर का शनिवार को देर रात संपन्न हो गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए रेवा रानी, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय, अर¨वद कुमार चौधरी,स्काउट एंड गाइड की राज्य सदस्या डॉ. वीणा कुमारी, स्काउट कैप्टन विभा कुमारी, जिला संगठन आयुक्त श्रवण कुमार ठाकुर, अतरदेव ठाकुर, स्काउट शिक्षक संदीप कुमार, छात्रनेता यतींद्र नाथ ¨सह भवानी, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित स्काउट एवं गाइड ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन कर लोगों को अभिभूत कर दिया। इसके बाद स्काउट एवं गाइड की ओर से सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति गीतों की धुन पर स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रविवार की सुबह आयोजित विदाई समारोह में जिले के 24 अलग-अलग विद्यालयों से आए स्काउट एवं गाइड से उनके द्वारा शिविर में प्राप्त किए गए अनुभवों के बारे पूछा गया। जिसमें उन्होंने अपने सुखद अनुभवों के बारे में लोगों के बताया। वहीं स्काउट प्रशिक्षक सह उच्च विद्यालय घोरघट के शिक्षक सुधीर मंडल ने उपस्थित छात्रों को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी