पिछड़ी जाति के मुसलमानों को बनाएं उम्मीदवार

मुंगेर। शनिवार को राइन पंचायत हाल मे कमिश्नरी जमीअतुर राइन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नेशात अनवर

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 08:18 PM (IST)
पिछड़ी जाति के मुसलमानों को बनाएं उम्मीदवार

मुंगेर। शनिवार को राइन पंचायत हाल मे कमिश्नरी जमीअतुर राइन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नेशात अनवर राइन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि औबैसी के मजलीस इत्तेहाद मुस्लेमीन का पुन: बाइकाट कर दिया जाए। नेशात ने कहा कि लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार के शासन काल में मुसलमानों को राजनीतिक पदों पर बराबर की हिस्सेदारी मिली है। वहीं, ¨हदू मुस्लिम एकता भी कायम हुई है। बरौनी ,बेगूसराय ,साहेबपुर कमाल, गोगरी मे मुसलमानों की घनी आबादी है। इसलिए पिछड़ी जाति के मुसलमानों को ही विधान सभा का उम्मीदवार बनाना चाहिए। मौके पर इमाम अनिश, शकील, फकरूद्दीन , इसहाक ,रिजवान, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी