24 घंटे के अंदर सुधारें माडल स्टेशन की व्यवस्था : डीआरएम

मुंगेर: मालदा रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने गुरुवार को मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर का निरीक्षण किया

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 08:34 PM (IST)
24 घंटे के अंदर सुधारें माडल स्टेशन की व्यवस्था : डीआरएम

मुंगेर: मालदा रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने गुरुवार को मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर का निरीक्षण किया। हालांकि, डीआरएम के निरीक्षण को लेकर स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त दिखी। डीआरएम का सैलून ज्योंहि प्लेटफार्म पर लगा और वे स्टेशन परिसर के बाहर निकले। वैसे ही भाजपा नेता करूणाकर सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने डीआरएम के समक्ष शिकायतों की झड़ी लगा दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि आरपीएफ की वजह से स्टेशन परिसर में अतिक्रमण बढ़ा है। जिससे आमलोग व यात्री परेशान हैं। अब आप ही कुछ करें। इसके बाद डीआरएम ने टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, वाहन स्टैंड आदि के निरीक्षण के बाद रेल अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। डीआरएम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर मॉडल स्टेशन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो जाना चाहिए। डीआरएम ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को लेकर भी स्टेशन प्रबंधक जीपी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर रेलवे की ओर से यात्री उपयोगिता पखवारा मनाया जा रहा है। डीआरएम ने कहा कि रेलवे देश की संपत्ति है। इसलिए रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। मौके पर सीनियर डीएमई राजीव कुमार, आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त सी भट्टाचार्य, सीनियर डीसीएम विरेन्द्र प्रसाद, इंसपेक्टर प्रवेज खां, सीआईटी आरके मंडल सहित कई अधिकारी मौजदू थे।

बॉक्स

काश हर रोज आते डीआरएम साहब

जमालपुर : डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। चकाचक सफाई व्यवस्था को देख आम यात्री कहते दिखे - काश डीआरएम साह रोज जमालपुर आते।

chat bot
आपका साथी