मॉडल स्टेशन पर चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान

संवाद सूत्र, जमालपुर(मुंगेर) : शनिवार को मॉडल स्टेशन जमालपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीटी राव के

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:11 PM (IST)
मॉडल स्टेशन पर चलाया सघन टिकट चेकिंग अभियान

संवाद सूत्र, जमालपुर(मुंगेर) : शनिवार को मॉडल स्टेशन जमालपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीटी राव के नेतृत्व में भागलपुर किऊल रेलखंड से होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बेटिकट यात्रियों में हड़कंप व्याप्त हो गया। इधर, सुबह से लेकर देर शाम तक चलाए गए अभियान के दौरान बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में हजारों रुपये की वसूली की गई। शनिवार सुबह से ही गया -हावड़ा, हावडा जमालपुर, ब्रह्मपुत्र मेल, दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी, बाका राजेनद्रनगर एक्सप्रेस, विक्रमशीला सुपरफास्ट सहित कई ट्रेंनों में बेटिकट यात्रियों की धड़-पकड़ को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान में सहायक सुरक्षा आयुक्त सी भट्टाचार्य, इंसपेक्टर परवेज खान, मुख्य टिकट निरीक्षक आरके मंडल, विवके कुमार, बिन्दु कुमारी, आरके सिद्दीकी सहित कई आरपीएफ जवान उपस्थित थे।

-----------------

मलेरिया दिवस मना

जमालपुर : विश्व मलेरिया दिवस को लेकर रेलवे मुख्य अस्पताल परिसर में सीएमएस के निर्देश पर विचार गोष्ठी का आयेाजन किया गया। इसकी जानकारी स्वास्थ कर्मी गणेश चौधरी ने दी।

------------------

नौ दिवसीय अखंड कीर्तन शुरू

जमालपुर : आनंदमूर्ति जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूण्यभूमि जमालपुर स्थित आनंदमार्ग ध्यान केंद्र में शनिवार की अहले सुबह से नौ दिवसीय अखंड कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कीर्तन में सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम् का गुणगान आनंदमार्गियों ने किया।

chat bot
आपका साथी