धोखाधड़ी के शिकार युवक ने एएसपी से मिलकर लगाई गुहार

संवाद सूत्र, मुंगेर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा युवक सोमवार को

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 08:08 PM (IST)
धोखाधड़ी के शिकार युवक ने एएसपी से मिलकर लगाई गुहार

संवाद सूत्र, मुंगेर : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार हुए करीब दो दर्जन से ज्यादा युवक सोमवार को एएसपी संजय कुमार सिंह से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। युवकों ने कहा कि नयागांव निवासी मो. शमशाद ने सभी को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 65-65 हजार रुपये लिया है। सभी का पासपोर्ट लेकर वीजा भी बनवाया, इनमें कुछ लड़कों को विदेश ले जाने के लिए 20 फरवरी को कोलकाता भी ले गया, उसके बाद कोलकाता से शमशाद गायब हो गया है। एसएसपी संजय कुमार सिंह से मिलने वालों में मो. तुफैल, मिंटू खान, मो. हिमायूं, टीपू, सरफराज आलम, इम्तेयाज, मेराज, अली अंजर, इकबाल, मंजूर, नसीम, शाहिद, नेहाल, फिरदौस, नावाबुल हुसैन, औरंगजेब, परवेज, शब्बीर, फैसल खान, शाहिद, महबूब आलम, इफ्तेखार आलम आदि शामिल थे। सभी युवकों ने बताया कि शमशाद ने करीब तीन दर्जन से भी च्यादा युवकों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 65-65 हजार रुपये की वसूली की है। अब फरार हो गया है। वहीं एएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग ऑन लाइन अपनी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही स्थानीय थाना में भी प्राथमिकी दर्ज कराएं। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि एटीएम का पिन नंबर भी किसी के द्वारा मांगने पर न दें हो सकता है आपकेसाथ फिर धोखाधड़ी हो।

chat bot
आपका साथी