बेरोजगारी की समस्या एवं समाधान पर विचार गोष्ठी आयोजित

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : नेहरू युवा केन्द्र मुंगेर के तत्वावधान में नेहरु युवा विकास समिति मुश

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 07:59 PM (IST)
बेरोजगारी की समस्या एवं समाधान पर विचार गोष्ठी आयोजित

तारापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : नेहरू युवा केन्द्र मुंगेर के तत्वावधान में नेहरु युवा विकास समिति मुश्कीपुर के क्लब कार्यालय में बेरोजगारी की समस्या एवं समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार सिंह एवं रंजीत कुमार रौशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विचार प्रकट करते हुए राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति को रोजगार परक बनाने की दिशा में प्रयास होना चाहिए। जिससे अगर शिक्षित होने के बावजूद नौकरी नहीं मिले तो कुछ व्यवसाय अथवा अपनी रुचिनुसार कार्य कर युवा खुद का रोजगार प्रारंभ कर सकें। वहीं, रंजीत रौशन ने कहा कि आज के युवा सिर्फ सरकारी नौकरी पर आश्रित हैं। इससे बेरोजगारी कम नहीं हो सकती। जरुरत है कि युवाओं को छोटे-छोटे लघु एवं कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण देकर उनके कौशल का विकास किया जाए। ऐसा करने से ही बेरोजगारी दूर होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुमार कमलेन्दु ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या बढती जा रही है। इसका मूल कारण रफ्तार से बढ़ रही जनसंख्या है। जिस अनुपात में जनसंख्या बढ़ रही है। उस अनुपात में रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो रहे हैं। सभी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कौशल विकास को लेकर प्रयत्‍‌नशील है। नेहरु युवा केंद्र की नीती कुमारी ने कहा कि जबतक आज के युवक युवती स्वावलंबी नहीं बनेंगे, तबतक बेरोजगारी की समस्या का समाधान संभव नहीं है। मौके पर रितेश कुमार, मुकेश कुमार, विवेकानंद, राहुल कुमार, मिथलेश कुमार, रामकिशोर, आकाश कुमार, दिवाकर कुमार, अनिरुद्ध कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी