क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 81 वाहनों को परमिट स्वीकृत

मुंगेर, जागरण संवाददाता : बिना परमिट वाहन चलाना अब वाहन मालिकों को महंगा पड़ेगा। ऐसे वाहन मालिक जो बि

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 07:34 PM (IST)
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 81 वाहनों को परमिट स्वीकृत

मुंगेर, जागरण संवाददाता : बिना परमिट वाहन चलाना अब वाहन मालिकों को महंगा पड़ेगा। ऐसे वाहन मालिक जो बिना परमिट के ही सड़क पर वाहन दौरा रहे हैं, उन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बिना परमिट वाहन पकड़े जाने पर संबंधित वाहन मालिक पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी आलोक में शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, एमभीआई आदि ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वाहन मालिकों से वाहन का परमिट बनवाएं। वहीं प्राधिकार की बैठक में अलग-अलग जिलों के 102 में से कुल 81 वाहनों को परमिट देने की स्वीकृति भी आयुक्त ने दी। वहीं अलग-अलग कारणों से 10 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि 11 वाहनों को स्वीकृति देने के लिए मार्ग सत्यापन करने के बाद प्राधिकार की अगली बैठक में विचार-विमर्श का निर्णय लिया गया। आयुक्त श्री सिंह ने आगामी 9 फरवरी को प्रमंडल के वाहन मालिकों की बैठक आयोजित करने का निर्देश प्राधिकार के सचिव सह संयुक्त परिवहन आयुक्त नागेंद्र सिंह को दिए। वाहन मालिकों द्वारा दिए गए आवेदनों में कागजातों की कमी रहने के कारण वाहन मालिकों को 20 फरवरी तक पूर्ण कागजात जमा करने का निर्देश आयुक्त श्री सिंह ने दिया। बैठक में प्राधिकार के सचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगेर सहित खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा के जिलाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सहित गैर सरकारी सदस्य ब्रज किशोर कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी