व्यवहार न्यायालय के लिए डीएम व डीजे ने किया स्थल निरीक्षण

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : खड़गपुर अनुमंडल के लोगों को अब कोर्ट कचहरी के काम से मुंगेर का चक

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:35 PM (IST)
व्यवहार न्यायालय के लिए डीएम व डीजे ने किया स्थल निरीक्षण

हवेली खडगपुर (मुंगेर) संवाद सूत्र : खड़गपुर अनुमंडल के लोगों को अब कोर्ट कचहरी के काम से मुंगेर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कोर्ट के काम से मुंगेर जाने में लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने को लेकर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह व मुंगेर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव ने खड़गपुर पहुंच कर व्यवहार न्यायालय के लिए उपलब्ध होने वाली जमीन का स्थल निरीक्षण किया। खड़गपुर में खुलने वाली व्यवहार न्यायालय एवं आवास के लिए दस एकड़ जमीन खड़गपुर प्रशासन ने अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला जज एवं डीएम को दिखाया। निरीक्षण से पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। पदाधिकारियों ने बताया कि खड़गपुर में व्यवहार न्यायालय बनने के बाद यहा आपराधिक व मुंसिफ मामले की सुनवाई होगी। न्यायालय परिसर में कोर्ट रूम, मालखाना, हाजत, रिकॉर्ड रूम, आवास व कार्यालय बनाए जाएंगे। फिलहाल कोर्ट के लिए अस्थाई भवन उपलब्ध हेतु स्थानीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, एसडीओ राशिद आलम, सीओ रंजन कुमार, डीसीएलआर निरोज कुमार भगत, बीडीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण, रंजित कुमार, एसएसबी के सहायक समादेष्टा सुरेश शर्मा के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी