फाइनल मैच में देवघड़ा ने हेमजापुर को नौ रनों से किया पराजित

फोटो: 22 एमयूएन 39 हेमजापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र: धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर खेल परिसर में

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 09:02 PM (IST)
फाइनल मैच में देवघड़ा ने हेमजापुर को नौ रनों से किया पराजित

फोटो: 22 एमयूएन 39

हेमजापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र: धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर खेल परिसर में सोमवार को एचएससीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच देवघड़ा लखीसराय और हेमजापुर मुंगेर के बीच खेला गया। मैच में देवघड़ा ने हेमजापुर को नौ रनों से पराजित कर दिया। टॉपस जीत कर हेमजापुर क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। 16 ओवर के इस रोमाचक खेल में देवघड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। 108 रनों का पीछा करने उतरी हेमजापुर की टीम मात्र 100 रन बनाकर आल आउट हो गई। बीच-बीच में खेल एक दूसरे के पक्ष में होने से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में मैन आफ द मैच का खिताब देवघड़ा के खिलाडी अमर कुमार को दिया गया। वहीं मैन आफ द सीरीज का खिताब हेमजापुर के खिलाड़ी साकेश कुमार को दिया गया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राधा डेंटल केयर के चिकित्सक डा उदय शंकर व बाहाचौकी पंचायत के समाज सेवी उमेश मंडल ने सभी खिलाडियों को कप प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी प्रेम भाव बढता हैं। उन्होने कहा की यह खेल अनुशासन को बढ़ता है। डा उदय शंकर ने अपनी तरफ से विजेता टीम को राधा डेंटल केयर एक्सीलेंट प्लेयर अवार्ड के रूप में शिल्ड प्रदान किया। हेमजापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रजनीकात बबलू की देखरेख में फाइनल मैच सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। मैंच में निर्णायक के रूप में रविश कुमार, विनय कुमार, अखिलेश कुमार तथा उदघोषक रूपेष कुमार आदि थे।

--------------

पारंपरिक रूप में मनायी गई सोमवती अमावस्या

हेमजापुर (मुंगेर) संवाद सूत्र: सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर ग्रामीण महिलाओं नें पीपल वृक्ष की पूजा कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। क्षेत्र के हेमजापुर, बाहाचौकी , शिवकुंड पंचायतों में महिलाओं ने आस्था पूर्वक सोमवती अमावस्या पर्व को पारंपरिक रूप से मनाया।

chat bot
आपका साथी